ads
20 May, 2023
अभिजीत ग्रुप के पोल की कर रहे थे चोरी, 33 हजार वोल्ट के तार पर गिरा पोल, बिजली गुल
admin Admin

बालूमाथ में अभिजीत ग्रुप का लोहा काटकर स्क्रैप के रूप में बेचा जा रहा है। गुरुवार की रात चोरों ने धाधु ग्राम के समीप अभिजीत ग्रुप के लगे 13 मीटर के पोल को गैस कटर से काटकर चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन कटने के दौरान पोल बगल से गुजरे 33 हजार के बिजली तार पर जा गिरा। इससे 33 हजार वोल्ट के मेन लाइन का कंडक्टर टूट कर गिर गया। बिजली विभाग की सामग्री क्षतिग्रस्त हो गई।

जिससे गुरुवार की रात 11 बजे से बालूमाथ, बारियातू और हेरहंज प्रखंड की बिजली कटी रही। बिजली विभाग के सहायक अभियंता राजदेव मेहता ने कहा कि चोरों द्वारा अभिजीत ग्रुप का पोल काटने के दौरान पोल के मेन लाइन में गिरने से बिजली विभाग को काफी नुकसान हुआ है। शुक्रवार को 11 बजे टूटे तार और क्षतिग्रस्त सामग्री को बदलकर बिजली बहाल की गई।

लोगों का आरोप है कि बालूमाथ थाना क्षेत्र में पूरी रात 50 से 100 लोगों का गिरोह अभिजीत ग्रुप का लोहा काट कर कबाड़ी में बेचते हैं। इसके बाद लोहे को ट्रकों से बाहर भेजा जाता है। बिजली उपभोक्ताओं ने उपायुक्त से अभिजीत ग्रुप का लोहा चोरी करने वालों पर कार्रवाई करने की मांग की है, जिससे बिजली बाधित नहीं हो सके। गौरतलब है कि गुरुवार को ही बालूमाथ के कबाड़ी दुकानदार प्रदीप साहू और पुटुन को चोरी का लोहा खरीदने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

दवा पुलिस की टीम ने चकला के पुरनाटोली अखरा के पास से अभिजीत प्लांट से लोहा चोरी कर बाइक में लोड करते एक चोर को बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया। जबकि तीन चोर 2 बाइक छोड़ कर भाग गए। पकड़े गए चोर की पहचान अनिल गंझू पिता गोपी गंझू (परसाही चंदवा) के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। इस संबंध में अनिल गंझू, गुड्डू मियां, देवा साव और जमहिर अंसारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US