ads
17 Jul, 2019
एशिया का सबसे पुराना बैंकिंग संगठन एसबीआई स्टाफ ऐशोशिएसन ने अपने शताब्दी वर्ष को धूमधाम से मनाया
admin Admin

कोलकाता : एशिया का सबसे पुराना बैंकिंग संगठन  एसबीआई स्टाफ ऐशोशिएसन ने अपने शताब्दी वर्ष को धूमधाम से मनाया. कोलकाता में आयोजित कार्यक्रम में एसबीआइ स्टाफ ऐशोशिएसन के सदस्यों ने आतिशबाजी कर धड़ाके से 100 वर्ष पूरा होने की खुशी मनाई.कई कलाकारों ने जहां एक से बढ़कर एक कलाकृतियों से लोगों का मनोरंजन किया वहीं शताब्दी वर्ष पर लोगो भी लांच किया गया. मौके पर बिहार झारखंड सर्किल के चीफ सेक्रेटरी राजेश त्रिपाठी ने बताया कि 8 सर्किल में पूरे देश मे फैले इस संगठन की नींव ब्रिटिश शासन में रखी गयी थी और उस वक्त कल्पना भी नही की गई होगी कि ये संगठन इस मुकाम को हासिल कर पायेगा. पर पिछले 99 सालों में कठिन संघर्ष के बदौलत आज ये कीर्तिमान  स्थापित  किया जा सका.



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US