25 Jun, 2019
यात्रियों से भरी बस पलटी, दो दर्जन से ज्‍यादा यात्री घायल, 6 रिम्‍स रेफर
admin Admin

चतरा : चतरा के सिमरिया थाना क्षेत्र के सिकरी मोड़ स्थित एनएच-100 पर मंगलवार को यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में बस सवार करीब दो दर्जन से ज्‍यादा लोग घायल हो गये. पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल 6 लोगों को रिम्स रेफर कर दिया गया. बस सिमरिया से हजारीबाग आ रही थी, इसी दौरान यह हादसा हुआ.

घायल यात्रियों ने बताया कि बस की स्टेयरिंग फेल होने की वजह से यह हादसा हुआ. बस जैसे ही सिकरी मोड़ के पास पहुंची, ड्राइवर ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया. देखते ही देखते बस सड़क किनारे पलट गई. जिससे बस में सवार करीब दो दर्जन से ज्‍यादा लोग घायल हो गये. जिसमें 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, गंभीर रूप से घायलों को रांची रिम्‍स रेफर कर दिया गया.



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US