ads
21 Jun, 2019
केंद्रीय टीम ने मंडल डैम का पुनः लिया जायजा, 700 करोड़ की हुई बढ़ोतरी
admin Admin

लातेहार : पांच जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंडल डैम परियोजना की आधारशिला रखे जाने के बाद से डैम का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ था, लेकिन अब केंद्र में पुनः सरकार बनते ही मंडल डैम परियोजना में तीव्रता लायी गयी है, केंद्रीय टीम के सदस्य मंडल डैम का जायजा लेने पँहुचे, 

केंद्रीय टीम में चीफ इंजीनियर विजय सारण, डायरेक्टर पीसी विश्वकर्मा और डिप्टी डायरेक्टर आशीष कुमार के नेतृत्व में टीम ने मंडल डैम परियोजना की वर्तमान स्थिति के साथ डैम के निर्माण कार्य में खर्च की जानेवाली राशि का योजनास्थल पर भौतिक सत्यापन किया। डैम के निर्माण कार्य में पूर्व में केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा लगभग 2300 करोड़ रुपए की राशि का आवंटन किया गया था। वहीं, अब 700 करोड़ की बढ़ोतरी की गई है। मंडल डैम का जायजा लेने के दौरान  केंद्रीय टीम के साथ जल संसाधन विभाग के अधिकारी और निर्माण कार्य में लगी बॉस कंपनी के सीनियर अधिकारी भी शामिल थे। अधिकारियों ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार पूरा प्रयास कर रही है कि डैम का निर्माण कार्य अगले माह से शुरू हो जाए, ताकि काम जल्द से जल्द पूरा हो सके.



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US