ads
14 May, 2025
लातेहार में दर्दनाक सड़क हादसा: बाइक और ऑटो की टक्कर में अशफाक अंसारी की मौत
admin Admin

लातेहार जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत पोचरा मोड़ के पास एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। हादसा सोमवार की शाम उस समय हुआ जब बाइक और ऑटो (टेंपो) की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में घायल अशफाक अंसारी की रिम्स (रांची) ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक वारिस अंसारी गंभीर रूप से घायल है।

गांव लौटते समय हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, अशफाक अंसारी और वारिस अंसारी अपनी मोटरसाइकिल से लातेहार शहर से अपने गांव पोचरा लौट रहे थे। इसी दौरान पोचरा मोड़ पर एक अज्ञात टेंपो ने सामने से आकर उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों ने निभाई मानवता की भूमिका

हादसे के बाद स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों घायलों को तत्काल लातेहार सदर अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में मौजूद चिकित्सक डॉ. श्रवण महतो ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रांची स्थित रिम्स रेफर कर दिया। हालांकि, अशफाक अंसारी की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका और रिम्स ले जाते समय रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया

मृतक अशफाक अंसारी का शव फिलहाल लातेहार सदर अस्पताल में रखा गया है, जहां पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। इस दर्दनाक घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और अज्ञात टेंपो चालक की तलाश जारी है।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US