ads
13 May, 2025
मातृ दिवस पर बिड़ला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल में भारतीय संस्कृति की भव्य अभिव्यक्ति
admin Admin

गढ़वा :- सिरियाटोंगर स्थित बिड़ला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल में मातृ दिवस के पावन अवसर पर एक भव्य और भावनात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसने न केवल मातृत्व के प्रति सम्मान और प्रेम को अभिव्यक्त किया, बल्कि भारतीय संस्कृति की गहराइयों को भी उजागर किया।

कार्यक्रम की शुरुआत भगवान गौतम बुद्ध और माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर और नमन करते हुए की गई। इस शुभारंभ ने पूरे आयोजन को आध्यात्मिक और सांस्कृतिक गरिमा प्रदान की। विद्यालय के उप निदेशक युवराज सिंह ने अपनी माता जी के चरण धोकर और उन्हें नमन कर भारतीय संस्कृति की जीवंत मिसाल प्रस्तुत की, जिसने उपस्थित सभी जनों के हृदय को गहराई से स्पर्श किया।

विद्यालय के छात्रों ने भी इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए अपनी माताओं के चरण धोकर एवं उनके मस्तक पर तिलक लगाकर उन्हें सम्मानित किया। इस कार्य ने मातृ पूजन की परंपरा को पुनर्जीवित किया और उपस्थित जनसमुदाय में भारतीय जीवन मूल्यों के प्रति गर्व की भावना जागृत की।

कार्यक्रम के दौरान माताओं और बच्चों के बीच अनेक मनोरंजक खेलों का आयोजन हुआ, जिसमें सभी ने बड़े उत्साह और उल्लास से भाग लिया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए मनमोहक नृत्य और भावपूर्ण गीतों ने वातावरण को जीवंत कर दिया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।

विशेष रूप से हर्ष और भावुकता का क्षण तब आया जब हर माता-पिता ने मंच पर आकर अपनी माता के प्रति श्रद्धा और कृतज्ञता के शब्द साझा किए। इन भावपूर्ण वक्तव्यों ने पूरे कार्यक्रम को एक विशेष ऊँचाई प्रदान की। इस गरिमामयी आयोजन का संचालन अत्यंत कुशलता से छात्रा गर्गी जायसवाल द्वारा किया गया।

अंत में विद्यालय के माननीय प्राचार्य श्री रविश प्रजापति ने सभी उपस्थितजनों, माताओं, प्रतिभागियों, और आयोजकों का धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक राजकुमार, भावना ओझा, अनामिका प्रजापति, काउंसलर पीयूष एवं ऋचा  की उपस्थिति ने आयोजन को औरअधिक गरिमा प्रदान की।

कार्यक्रम का समापन विद्यालय के डायरेक्टर मनीष कुमार सिंह द्वारा सभी माताओं को प्रणाम एवं मातृ दिवस की शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए हुआ।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US