ads
20 May, 2025
नीलगाय से फसल बचाने के लिए लगाए गए बिजली के तार ने ली किसान की जान, गांव में आक्रोश
admin Admin

गढ़वा जिले के मेराल थाना क्षेत्र के गोंदा गांव में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 45 वर्षीय किसान नंदू कुशवाहा की करंट लगने से मौत हो गई। यह हादसा खेत में लगाए गए नंगे बिजली के तार से हुआ, जिसे नीलगायों से फसल बचाने के लिए लगाया गया था। घटना के बाद से गांव में आक्रोश का माहौल है।

चाय पीकर लौट रहे थे भाई के साथ

जानकारी के अनुसार, झूमेलवा टोला निवासी नंदू कुशवाहा अपने बड़े भाई लोकी महतो के साथ गांव के एक लाइन होटल से चाय पीकर लौट रहे थे। दोनों खेत के रास्ते घर की ओर जा रहे थे कि तभी रास्ते में सब्जी की फसल की सुरक्षा के लिए बिछाए गए नंगे बिजली के तार से उनका सामना हुआ।

लोकी महतो ने तार को देखकर खुद को बचा लिया और झुककर निकल गए, लेकिन नंदू कुशवाहा तार की चपेट में आ गए और वहीं गिर पड़े। सोमवार को हुई बारिश के कारण जमीन भीगी हुई थी, जिससे करंट का असर और घातक हो गया।

मौके पर ही मौत

लोकी महतो ने तुरंत पास से डंडा लाकर बिजली के तार को तोड़ा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। नंदू की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर फैलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। ग्रामीणों ने खेतों में इस तरह के खतरनाक इंतजामों का विरोध करते हुए नाराजगी जताई।

मुआवजे की मांग, पुलिस ने संभाला मोर्चा

ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की और प्रशासन से इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने की अपील की। पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक के परिवार पर दुखों का पहाड़

नंदू कुशवाहा के अचानक चले जाने से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिवार की आर्थिक स्थिति पहले से ही कमजोर बताई जा रही है। गांव वालों की मांग है कि प्रशासन मृतक के परिवार को तुरंत आर्थिक सहायता प्रदान करे।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US