ads
16 May, 2025
तरहसी में वाहन चेकिंग के दौरान बाइक चोर धराया, नंबर प्लेट और चेसिस नंबर बदलकर चला रहा था चोरी की बाइक
admin Admin

पलामू जिले की पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन के निर्देश पर तरहसी थाना क्षेत्र में गुरुवार रात चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी चोरी की बाइक में फर्जी नंबर प्लेट और बदला हुआ इंजन-चेसिस नंबर लगाकर वाहन चला रहा था।

 

यह कार्रवाई तरहसी-किशुनपुर रोड स्थित सुखरो पुल पर की गई, जहां पुलिस वाहन जांच कर रही थी। इसी दौरान किशुनपुर की ओर से आ रहे एक बाइक सवार को रुकने का इशारा किया गया। लेकिन चालक भागने की कोशिश करने लगा। मौके पर तैनात सशस्त्र बल ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया।

 

पकड़े गए युवक की पहचान धर्मेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी (26) के रूप में हुई है, जो पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र के लोईंगा गांव का निवासी है। पूछताछ में जब उससे बाइक से संबंधित कागजात मांगे गए, तो वह उन्हें प्रस्तुत नहीं कर सका।

 

पुलिस द्वारा बाइक की जांच करने पर यह पाया गया कि वाहन पर जो नंबर प्लेट (JH 03B-5781) लगी थी, वह किसी अन्य वाहन की है। वहीं, इंजन और चेसिस नंबर भी मूल वाहन से मेल नहीं खा रहे थे। कड़ाई से पूछताछ में धर्मेन्द्र ने खुलासा किया कि उसने यह बाइक गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन के पास से चोरी की थी।

 

आरोपी ने आगे बताया कि चोरी की बाइक का इंजन और चेसिस नंबर बदलकर उसने अपने भाई की बाइक के नंबर उसमें लगा दिए, और अपने भाई की बाइक में चोरी की बाइक के नंबर फिट कर दिए। इतना ही नहीं, उसने एक पुरानी व खराब हालत की बाइक की नंबर प्लेट चुराकर उसे भी इस बाइक में लगा दिया था, ताकि वाहन की पहचान न हो सके।

 

गिरफ्तारी के दौरान धर्मेन्द्र ने यह भी कबूल किया कि उसने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर नावाजयपुर थाना क्षेत्र से भी एक बाइक की लूट की थी।

 

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस पूरी कार्रवाई में तरहसी थाना प्रभारी नीरज कुमार अपनी टीम के साथ सक्रिय रूप से शामिल रहे।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US