
पलामू जिले की पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन के निर्देश पर तरहसी थाना क्षेत्र में गुरुवार रात चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी चोरी की बाइक में फर्जी नंबर प्लेट और बदला हुआ इंजन-चेसिस नंबर लगाकर वाहन चला रहा था।
यह कार्रवाई तरहसी-किशुनपुर रोड स्थित सुखरो पुल पर की गई, जहां पुलिस वाहन जांच कर रही थी। इसी दौरान किशुनपुर की ओर से आ रहे एक बाइक सवार को रुकने का इशारा किया गया। लेकिन चालक भागने की कोशिश करने लगा। मौके पर तैनात सशस्त्र बल ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया।
पकड़े गए युवक की पहचान धर्मेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी (26) के रूप में हुई है, जो पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र के लोईंगा गांव का निवासी है। पूछताछ में जब उससे बाइक से संबंधित कागजात मांगे गए, तो वह उन्हें प्रस्तुत नहीं कर सका।
पुलिस द्वारा बाइक की जांच करने पर यह पाया गया कि वाहन पर जो नंबर प्लेट (JH 03B-5781) लगी थी, वह किसी अन्य वाहन की है। वहीं, इंजन और चेसिस नंबर भी मूल वाहन से मेल नहीं खा रहे थे। कड़ाई से पूछताछ में धर्मेन्द्र ने खुलासा किया कि उसने यह बाइक गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन के पास से चोरी की थी।
आरोपी ने आगे बताया कि चोरी की बाइक का इंजन और चेसिस नंबर बदलकर उसने अपने भाई की बाइक के नंबर उसमें लगा दिए, और अपने भाई की बाइक में चोरी की बाइक के नंबर फिट कर दिए। इतना ही नहीं, उसने एक पुरानी व खराब हालत की बाइक की नंबर प्लेट चुराकर उसे भी इस बाइक में लगा दिया था, ताकि वाहन की पहचान न हो सके।
गिरफ्तारी के दौरान धर्मेन्द्र ने यह भी कबूल किया कि उसने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर नावाजयपुर थाना क्षेत्र से भी एक बाइक की लूट की थी।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस पूरी कार्रवाई में तरहसी थाना प्रभारी नीरज कुमार अपनी टीम के साथ सक्रिय रूप से शामिल रहे।
- VIA
- Admin

-
16 May, 2025 221
-
16 May, 2025 92
-
14 May, 2025 4596
-
14 May, 2025 176
-
13 May, 2025 305
-
13 May, 2025 273
-
24 Jun, 2019 5651
-
26 Jun, 2019 5477
-
25 Nov, 2019 5343
-
22 Jun, 2019 5104
-
25 Jun, 2019 4733
-
14 May, 2025 4596
FEATURED VIDEO

GARHWA

PALAMU

PALAMU

PALAMU

PALAMU

PALAMU

JHARKHAND

PALAMU

LATEHAR
