ads
13 May, 2025
संत मरियम स्कूल का सीबीएसई 12वीं का शानदार परीक्षा परिणाम, आयुष रंजन बना विद्यालय टॉपर
admin Admin

मेदिनीनगर:– केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा घोषित कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम में संत मरियम स्कूल ने एक बार फिर अपनी उत्कृष्टता का प्रमाण दिया है। इस वर्ष विज्ञान संकाय में आयुष रंजन सिंह ने 95.2% अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर का स्थान प्राप्त किया। वहीं नीरज महतो 92.4% अंकों के साथ दूसरे स्थान और आदित्य गौरव 90.6% अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

 

वाणिज्य संकाय में भी विद्यार्थियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा। अभिजीत अग्रवाल ने 71.4% अंकों के साथ वाणिज्य वर्ग में टॉप किया। मोमिना कौसर 66.8% और आर्यन कुमार मेहता 66.4% अंकों के साथ क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे।

 

विद्यालय के चेयरमैन अविनाश देव ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि यह परिणाम विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, अभिभावकों के सहयोग और शिक्षकों के समर्पण का प्रतिफल है। उन्होंने कहा, "पिछले वर्षों की तुलना में इस बार का परीक्षा परिणाम कहीं अधिक बेहतर रहा है। स्कूल निरंतर शैक्षणिक एवं सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।"

 

उन्होंने बताया कि विद्यालय जल्द ही कक्षा 12वीं के सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करेगा, जिससे अन्य छात्र भी प्रेरित हों और उत्कृष्ट प्रदर्शन की ओर अग्रसर हों। संत मरियम स्कूल ने एक बार फिर सिद्ध किया है कि समर्पण, अनुशासन और प्रेरणा से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US