
रिपोर्ट:– अतुल दुबे
गढ़वा:– हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस कायराना हरकत के खिलाफ देश भर में आक्रोश की लहर दौड़ गई है। ऐसे समय में गढ़वा जिला के महूपी गांव से एक प्रेरणादायक आवाज सामने आई है — युवा समाजसेवी उज्जवल चौबे और उनके सैकड़ों साथियों की।
उज्जवल चौबे ने आतंक के खिलाफ मोर्चा लेते हुए एक अहम घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि वे अपने सैकड़ों साथियों के साथ डिफेंस वॉलंटियर्स के रूप में देश की सेवा के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उनका कहना है कि यह सेवा वे पूर्णतः निःस्वार्थ और बिना किसी पारिश्रमिक के करेंगे। उन्होंने रक्षा मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय से आग्रह किया है कि देश के इन समर्पित युवाओं को राष्ट्रीय सेवा का अवसर दिया जाए।
मीडिया से बातचीत में उज्जवल ने कहा, “अब समय आ गया है कि हम सब एकजुट होकर देश के लिए अपना योगदान दें। आज देश को हमारी ज़रूरत है और हम पीछे हटने वाले नहीं हैं।” उन्होंने स्पष्ट किया कि यह पहल केवल युद्धकाल तक सीमित नहीं होगी, बल्कि आपदा प्रबंधन, राहत कार्य और जनसहायता में भी युवाओं की भूमिका अहम होगी।
इस मौके पर उनके साथ मौजूद युवाओं ने भी एक स्वर में समर्थन जताया। एक युवा ने कहा, “अब पहली बार ऐसा मौका है जब पूरे देश का युवा वर्ग एक साथ खड़ा हुआ है। पाकिस्तान को जवाब देने का वक्त आ गया है।”
उज्जवल चौबे और उनके साथियों की यह पहल निश्चित रूप से पूरे देश के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। यह दिखाता है कि आज का युवा केवल सोशल मीडिया तक सीमित नहीं, बल्कि राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों को लेकर सजग और समर्पित है। ऐसे समय में जब देश की सुरक्षा को भीतर और बाहर से चुनौतियाँ मिल रही हैं, तब इस तरह की युवा चेतना राष्ट्र की एकता और अखंडता को और मजबूत करती है।
- VIA
- Admin

-
10 May, 2025 185
-
09 May, 2025 49
-
09 May, 2025 247
-
09 May, 2025 83
-
09 May, 2025 59
-
08 May, 2025 25
-
24 Jun, 2019 5624
-
26 Jun, 2019 5449
-
25 Nov, 2019 5318
-
22 Jun, 2019 5075
-
25 Jun, 2019 4710
-
23 Jun, 2019 4351
FEATURED VIDEO

JHARKHAND

GARHWA

JHARKHAND

PALAMU

PALAMU

PALAMU

JHARKHAND

PALAMU

PALAMU
