ads
12 May, 2025
पलामू में सड़क हादसा: शादी समारोह में जा रहे आर्मी जवान की दर्दनाक मौत
admin Admin

पलामू जिला में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार की रात एक और दर्दनाक दुर्घटना में भारतीय सेना के जवान की जान चली गई। मृतक की पहचान चैनपुर थाना क्षेत्र के बरांव गांव निवासी चन्द्रधन ठाकुर के पुत्र राजेंद्र कुमार ठाकुर (34) के रूप में हुई है। वह एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाइक से रेहला थाना क्षेत्र के तोलरा गांव जा रहे थे।

 

घटना पड़वा-विश्रामपुर मार्ग पर गुरहा मोड़ के पास की है, जहां उनकी बाइक की टक्कर सामने से आ रही एक अन्य बाइक से हो गई। इस जबरदस्त टक्कर के बाद राजेंद्र सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों ने घायल जवान को सड़क पर पड़ा देख तत्काल विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

 

चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उन्हें मेदनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन दुर्भाग्यवश, अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में राजेंद्र कुमार ठाकुर ने दम तोड़ दिया। मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 

सूचना मिलते ही अस्पताल पुलिस चौकी के एएसआई सुशीला टीयू और पुलिसकर्मी विकास कुमार एवं महेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद जवान का शव परिजनों को सौंप दिया गया।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US