15 Aug, 2019
गुरुकुलम ने आजादी ये बताये मायने, दर्शाया जवानो के बदौलत आजाद है देश
admin Admin

मेदिनीनगर : यूँ तो हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है, लेकिन इस बार का स्वतन्त्रता दिवस खास रहा. खास इस मायने में की  कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने की खुशी लोगों में देखने को मिली. सम्पूर्ण भारत मे तिरंगा लहराया. स्कूलों में भी स्वतन्त्रता दिवस की धूम रही, और जब बात स्कूल की हो तो पलामू में उस शख्श को नही भुला जा सकता जिन्होंने पलामू में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए कई एकड़ जमीन दान कर दिया. हरवंश सिंह और महेंद्र कौर ये एक ऐसी जोड़ी थी जो पलामू के बच्चों को देश के ऊंचे ऊंचे पद पर आसीन देखना चाहते थे. तभी तो DAV स्कूल और इंजिनीरिंग कॉलेज के लिए इस परिवार ने निशुल्क कई एकड़ जमीन दान दे दिया. उसी परिवार के होनहार युवा गुरबीर सिंह द्वारा संचालित द गुरुकुलम इंटरनेशनल स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्कूली बच्चों ने कई करतब दिखाये. छोटे छोटे बच्चों का नृत्य जहां उपस्थित अभिभावकों को भावविभोर कर रहा था, वहीं शहीद के परिवार की कहानी का नाट्य रूपांतरण देखकर लोग भावुक हो गये.

स्वतन्त्रता दिवस समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि समेत अन्य अतिथियों ने बच्चों में देशभक्ति की भावना का संचार किया, वहीं विद्यालय निदेशक गुरबीर सिंह ने बच्चों के मेहनत को सराहा.



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US