
मेदिनीनगर:– सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित अभियान के तहत संस्था की टीम ने सोमवार को संत मरियम स्कूल, कजरी में एक प्रभावशाली कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में स्कूल के छात्रों को सड़क सुरक्षा नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई और जीवन की सुरक्षा के महत्व पर जोर दिया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में स्कूल प्रबंधन ने संस्था की टीम का गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद ट्रस्ट की सचिव शर्मिला वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि, “सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी केवल वाहन चालकों के लिए ही नहीं, बल्कि पैदल चलने वालों के लिए भी उतनी ही आवश्यक है। हमारी संस्था लगातार वर्षों से इस दिशा में कार्य कर रही है।”
मशहूर ब्लॉगर अभिषेक तिवारी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन न चलाएं और चाहे दूरी कम हो या अधिक, हमेशा हेल्मेट का प्रयोग करें।"
समाजसेवी पंकज लोचन ने सभी छात्रों से इस मुहिम को सफल और सार्थक बनाने की अपील की। वहीं, रिनू शर्मा ने एक विशेष सड़क सुरक्षा गीत प्रस्तुत किया, जिसमें गीत की प्रत्येक पंक्ति में सुरक्षा संदेश निहित था।
कार्यक्रम में ट्रैफिक प्रभारी शमाल अहमद ने सड़क सुरक्षा नियमों के उल्लंघन पर लगने वाले दंड की जानकारी देते हुए कहा, “आप सभी ऐसा कोई कार्य न करें जिससे मुझे मजबूरी में फाइन लगाना पड़े।”
स्कूल के डायरेक्टर अविनाश देव ने टीम वरदान के प्रयासों की सराहना की और छात्रों से अपील की कि वे सड़क पर हमेशा सतर्क रहें। उन्होंने कहा, “जीवन अनमोल है, आपकी छोटी सी लापरवाही आपके पूरे जीवन को प्रभावित कर सकती है।”
अंत में स्नेहा ओझा ने सभी को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
इस अवसर पर कोऑर्डिनेटर अमरेंद्र सर, ललन प्रजापति, शिक्षिका सुधा कुमारी, प्रीति मैम समेत कई शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र उपस्थित रहे।
- VIA
- Admin

-
19 May, 2025 78
-
17 May, 2025 385
-
16 May, 2025 366
-
16 May, 2025 163
-
14 May, 2025 5524
-
14 May, 2025 208
-
24 Jun, 2019 5655
-
14 May, 2025 5524
-
26 Jun, 2019 5483
-
25 Nov, 2019 5352
-
22 Jun, 2019 5112
-
25 Jun, 2019 4740
FEATURED VIDEO

PALAMU

GARHWA

PALAMU

PALAMU

PALAMU

PALAMU

JHARKHAND

GARHWA

PALAMU
