ads
26 Mar, 2025
बरवाडीह रेलवे स्टेशन पर टिकट गबन का मामला, पुलिस ने तेज किया अनुसंधान, आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई
admin Admin

धनबाद रेल मंडल के अंतर्गत बरवाडीह रेलवे स्टेशन समेत 10 से अधिक रेलवे स्टेशनों पर टिकट बिक्री से संबंधित पैसे गायब होने की खबर ने एक नया मोड़ लिया है। इन पैसों का बैंक में जमा होने के बजाय गबन होने का मामला सामने आया है, जिसके बाद बरवाडीह थाना में प्राथमिक मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सुरेश मोची पर कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है।

लातेहार जिले के पुलिस कप्तान कुमार गौरव के निर्देश पर मामले में आरोपियों के खिलाफ कड़ी सजा की प्रक्रिया शुरू की गई है। सुरेश मोची के मेदिनीनगर स्थित बैरिया चौक के पास के घर पर न्यायालय के आदेश के तहत कुर्की की कार्रवाई की गई। कुर्की से पहले आरोपी के घर पर पुलिस द्वारा इस्तेहार चिपकाए गए हैं।

बरवाडीह थाना प्रभारी राधे श्याम सिंह और सब इंस्पेक्टर राजन अधिकारी ने मिलकर प्रचार-प्रसार करते हुए आरोपी के घर पर यह इश्तिहार चिपकाने की कार्रवाई की। इससे यह स्पष्ट हो गया है कि पुलिस इस मामले में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतेगी और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

मामले को लेकर थाना प्रभारी राधे श्याम सिंह ने कहा कि रेलवे टिकट गबन के इस मामले में अनुसंधान पूरी तेजी से चल रहा है। अब तक की जांच में यह पाया गया है कि केवल बरवाडीह रेलवे स्टेशन से ही 65 लाख रुपए से अधिक की राशि का गबन किया गया है। पुलिस का यह स्पष्ट संदेश है कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा और उसकी गिरफ्तारी के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US