28 Aug, 2020
जिला परिषद सदस्य चिंता देवी ने उपायुक्त से मलय डैम को पर्यटन स्थल बनाने की मांग की
admin Admin

कुदरत का हर स्वरुप बहुत शक्तिशाली है जो हमारा पालन पोषण करने के साथ ही नाश करने की क्षमता भी रखता है।

आज के दिनों में लोगों के पास प्रकृति का आनन्द उठाने का कम समय है। बढ़ती भीड़ में हम प्रकृति का सुख लेना भूल गये है।    

लेकिन लम्बे समय के बाद पलामू में मलय डैम की प्राकृतिक खूबसूरती की चर्चा चहुंओर है, सैकडों की संख्या में लोग हररोज मलय डैम के नजारे को देखने पंहुच रहे हैं। सतबरवा प्रखंड के मुरमा में मलय डैम पर से हो रहा पानी का ओवरफ्लो पर्यटकों को खूब लुभा रहा है।  चारों ओर से पहाड़ से घिरे होने की वजह से मले डैम की खूबसूरती बढ़ गई है दिनोंदिन आसपास के लोगों का आकर्षण बढ़ता जा रहा है और पर्यटकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है सतबरवा जिला परिषद सदस्य चिंता देवी ने पत्र लिखकर पलामू उपायुक्त से मुलायम को पर्यटन स्थल बनाने की मांग की है।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US