ads
19 Jul, 2019
प्रधानमंत्री आवास के लिए प्रखंड के 503 लाभुकों को स्वीकृति पत्र दिया गया
admin Admin

मनातू : सरकार 2022 तक सबको पक्के का घर देने के लक्ष्य के साथ  तेजी से काम कर रही है. और इस योजना के तहत मनातू में प्रधानमंत्री आवास  के लिए प्रखंड के 503 लाभुकों को स्वीकृति पत्र दिया गया. मनातू प्रखंड परिसर में पांकी विधायक देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ़ बिटू सिंह और प्रखंड विकास पदाधिकारी  रवि प्रकाश ने लाभुकों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया. मनातू प्रखंड के कुल 611 लाभुकों वर्ष 2019-20के लिए  चैनित किया गया है, जिसमें 503 लाभुकों को स्वीकृति पत्र मिला.



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US