ads
26 Dec, 2019
कॉसको टूर्नामेंट का हुआ आयोजन, पांकी प्रत्याशी मुमताज़ खान ने खिलाडियों में भरा उत्त्साह
admin Admin

मनातू : मनातू के कार्तिक उच्च विद्यालय के मैदान में कॉसको टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, टूर्नामेंट का उद्धघाटन पान्की विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ चुके प्रत्याशी मुमताज अहमद खान ने फीता काटकर कियाl. गोगदा गांव में आयोजित टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में मुमताज अहमद खान थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह समेत पंचायत प्रतिनिधि भी उपस्थित थे. मौके पर मुमताज़ खान ने सभी मतदाताओ का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि पान्की विधानसभा की जनता ने मुझ पर बढ चढ कर भरोसा जताया और अब मेरी जिम्मेवारी और बढ़ा दी. जनता के बीच में जैसे पहले समाजिक कार्य करते आया हूँ.आगे भी करता रहूँगा. टूर्नामेंट में भाग ले रहे खिलाडियो को हार और जीत से प्रभावित ना होकर अपनी प्रतिभा को निखारने की नसीहत दी. साथ ही कहा कि युवाओ में खेल के प्रति यह जोश देख कर गर्व होता है. जल्द ही पान्की विधानसभा क्षेत्र के युवा खेल के क्षेत्र में एक दिन कामयाब होंगे.



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US