28 Dec, 2019
शिक्षण के क्षेत्र में बड़ी संस्थान DPS की पलामू में हुई शुरुवात, नामांकन प्रारंभ
admin Admin

मेदिनीनगर : अपने बच्चे को सफल होते देखना हर मां-बाप का सपना होता है और इस सपने को साकार करने की इच्छा में माता-पिता हर वो कोशिश करते हैं जो उनसे बन पड़ता है.अपनी हैसियत के मुताबिक भले जिंदगी ना जियें लेकिन बच्चों की शिक्षा में कभी पीछे नही हटते और खासकर हम पलामू के अभिभावकों की बात करें तो यहां के छात्र राँची, पटना, दिल्ली, कोटा समेत कई बड़े शहरों में सिर्फ इसलिए रहते हैं कि उन्हें बेहतर शिक्षा मिल सके. तो पलामू के उन अभिभावकों के लिए खुसखबरी है. पलामू को डीपीएस यानी दिल्ली पब्लिक स्कूल की सौगात मिलने वाली है. 2020 -21 सत्र से पढ़ाई शुरू हो जायेगी. पूरे देश मे डीपीएस की 150 से अधिक शाखाऐं संचालित हैं. कई स्कूलों के प्राचार्य और डीपीएस की बोर्ड मेम्बर समेत पलामू के कई गणमान्य लोंगो की उपस्थिती में कार्यक्रम का आयोजन कर डीपीएस की पूरी जानकारी दी गयी. पांकी विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ चुके प्रत्याशी मुमताज खान ने डीपीएस की फ्रेंचाइजी ली है. कभी लुटेरों का अड्डा माने जाने वाले मंगरदहा में भव्य भवन का निर्माण कराया जा रहा है. हालांकि इससे पहले ही इसी सत्र से स्कूल की पढ़ाई प्रारम्भ हो जाएगी. राँची रोड स्थित कार्यालय में कल से ही नामांकन फॉर्म मिलना शुरू हो जायेगा.



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US