09 Jan, 2020
अब सरकारी स्कूलों में भी होगा पेरेंट्स टीचर मीटिंग, छात्रों के भविष्य निर्माण में होगी सहूलियत
admin Admin

पलामू : जब से झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली में केजरीवाल से मिले हैं तब से दिल्ली की सरकारी विद्यालयों का पैटर्न झारखंड में भी उतारना चाह रहे हैं और यही वजह है कि अब तक बच्चों के सही मूल्यांकन के लिए प्राइवेट स्कूलों में होने वाला पैरेंट्स टीचर मीटिंग अब सरकारी विद्यालयों में भी शुरू हो गया है. पलामू में आयोजित पेरेंट्स टीचर मीटिंग का निरीक्षण करने कई विद्यालयों में जहां जिले के उपायुक्त डॉ शांतनु अग्रहरि खुद पँहुचे. अभिभावकों की बातों को सुना और बच्चों के चहुमुखी विकास पर चर्चा की. वहीं हरिजन मध्य विद्यालय में समाज कल्याण पदाधिकारी पँहुचकर, प्रभारी प्राचार्य गीता कुमारी और वार्ड पार्षद धीरेंद्र पांडेय के साथ अभिभावकों से बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति की अपील की और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए कई सुझाव पर भी चर्चा किये.



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US