ads
06 Dec, 2020
बिना सोचे सोशल मीडिया का प्रयोग काफी खतरनाक: रश्मि वर्मा
admin Praphul Giri

"सोशल मीडिया का उपयोग जितना धड्डल्ले से हो रहा है, वो किसी भी देश व समाज के लिए सही नही है। बिना सोचे समझे सोशल मीडिया का उपयोग आने वाले समय मे परमाणु हथियार से भी खतरनाक साबित होगा।  "

 

मेदिनीनगर:  उक्त बातें रश्मि वर्मा ने मासूम आर्ट ग्रुप के ऑनलाइन कार्यशाला में बतायीं. वर्तमान समय मे सोशल मीडिया के सूचना व तस्वीरों के साथ ,प्रेस के समाचार व तस्वीरों की तुलना तथा उनके सत्यता जांचने के विषय पर आयोजित इस कार्यशाला में श्रीमती वर्मा प्रशिक्षक के रूप में बोल रही थी। उन्होंने इको चेम्बर, मीडिया बबल, पारंपरिक मीडिया बनाम सोशल मीडिया के फर्क के बारे मे बिस्तार से जानकारी दी. उन्होंने  उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि सोशल मीडिया के कारण किस तरह से देश मे गृह युद्ध सी स्थिति पैदा होती है. श्रीमती वर्मा ने कहा कि वर्तमान समय मे जिस तरह से ग्रामीण इलाके के लोग इंटरनेट के उपलब्धता के कारण  बिना जानकारी के जमकर विभिन्न सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे है। ऐसे में उनसे अनजाने में ही कॉपी पेस्ट की कई गलतियां हो जाती है. कभी भी कोई सूचना या तस्वीर फारवर्ड करने से पहले उसकी सत्यता जाँच लेनी चाहिए. उन्होंने सत्यता जाँच करने के कई उपाय भी बताए. कार्यशाला की शुरुआत सिकंदर कुमार द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना से किया गया। वर्कशाप में विनोद पांडेय, अबिनाश तिवारी, मुममुन चक्रवर्ती, काजल कुमारी, रुकसाना वारसी, मनीषा सिंह, राहुल कुमार, राज प्रतीक पाल, राजा खान, आनंद कुमार सहित 38 प्रतिभागी शामिल थे. कार्यक्रम का  संचालन संयोजक सुमित वर्मन व धन्यवाद ज्ञापन सचिव सैकत चट्टोपाध्याय ने किया.



  • VIA
  • Praphul Giri




ads

FOLLOW US