21 Jun, 2019
मनमानी फीस का ABVP ने किया विरोध , प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से की जांच की मांग
admin Admin

बरवाडीह : बरवाडीह में राजकीय +2 हाई स्कूल में नामांकन में छात्रों से अवैध वसूली का मामला सामने आया है। छात्रों से एडमिशन में धड़ल्ले से हो रही अवैध वसूली के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बरवाडीह नगर इकाई ने विद्यालय पंहुचकर सरकार द्वारा तय नामांकन राशि की जानकारी लेनी चाही. लेकिन विद्यालय प्रबंधन की ओर से किसी तरह की जानकारी नही दी गयी जिससे आक्रोशित ABVP के छात्रों ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से मिलकर विद्यालय के द्वारा की जा रही मनमानी से अवगत कराते हुए जांच और जांच के बाद कड़ी कारवायी की मांग की.



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US