02 Jan, 2020
डकैती की योजना बनाते छह अपराधी गिरफ्तार
admin Admin

गढ़वा: पुलिस ने सड़क लूट की योजना बनाते आधा दर्जन अपराधियों को रंका रोड से अन्नराज डैम की ओर जाने वाले रास्ता से धर दबोचा। पुलिस ने तलाशी के दौरान इन अपराधियों के पास से तीन देसी कट्टा, छह जिदा गोली, चोरी की एक स्कॉर्पियो, लूटा गया दो ट्रक व आधा दर्जन मोबाइल बरामद किया है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा ने गुरुवार को अपने वेश्म में पत्रकार वार्ता कर दी। इन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में इस गिरोह का सरगना मेराल थाना क्षेत्र के बसरिया निवासी जितेंद्र कुमार पासवान, पिता कैलाश पासवान, मेराल थाना के चामा निवासी सोबराती हजाम, पिता मोस्ताक हजाम, गढ़वा थाना के धर्मडीहा गांव निवासी अजीज अंसारी, पिता जसमुद्दीन अंसारी, मेराल थाना के दुलदुलवा निवासी सदाकत अंसारी, पिता सबरुद्दीन अंसारी, मेराल थाना के पेसका निवासी अंजनी पासवान, पिता रामनाथ पासवान तथा मेराल थाना के अधौरी निवासी राहुल कुमार शर्मा, पिता सुरेंद्र शर्मा का नाम शामिल है। उन्होंने बताया कि उक्त अपराधियों के पास से 22 दिसंबर 2019 को छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से चोरी की एक स्कॉर्पियो गाड़ी संख्या- सीजी15 बी- 9578 तथा गढ़वा-रंका सड़क में लुटा गया गुड़ लदा एक ट्रक, मक्का लदा एक ट्रक, ट्रक चालक से लूटा गया एक मोबाइल तथा अपराधियों के पास से छह अन्य मोबाइल बरामद किया गया है। एसपी ने बताय कि उक्त सड़क में लूट की लगातार घट रही घटना के बाद पुलिस इस गिरोह की टोह में जुटी हुई थी। इसी दौरान पुलिस इंस्पेक्टर सह सदर थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल परि.पुअनि नीतीश कुमार, सअनि अभिमन्यु कुमार सिंह, आरक्षी कन्हैया कुमार तथा नितेश कुमार के हाथों उक्त सभी अपराधी बुधवार को चढ़ गए। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में जितेंद्र कुमार पासवान तथा राहुल कुमार शर्मा के विरुद्ध पूर्व से भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। उक्त अपराधी लूटे गये ट्रक पर लोड मक्का को किसी व्यवसायी के हाथों बेचने की तैयारी में थे। इसी दौरान सभी अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इस मौके पर एसडीपीओ बहमान टूटी, मेराल थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय, डंडई थाना प्रभारी वीरेंद्र हांसदा, गढ़वा के पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह, एएसआई अभिमन्यु सिंह आदि उपस्थित थे।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US