08 Jul, 2019
लगातार बारिश से कोयल नदी का जलस्तर बढ़ा, सेल्फी लेने पहुंच रहे शहरवासी
admin Admin

मेदिनीनगर : पिछ्ले दिनों से हो रही लगातार बारिश ने जहां गर्मी से राहत दिलाई है, वहीं जलस्तर बढ़ने से पानी की किल्लत भी दूर होने लगी है. लगातार हो रही रिमझिम तो कभी तेज बारिश से सभी छोटी छोटी नदियां नालों का जलस्तर बढ़ गया है. कोयल नदी में पानी का बहाव तेज होने से अगले बारिश तक नदी उफान पर पँहुच जाएगी. पहाड़ी के नीचले इलाकों में बाढ़ के पानी का खतरा बढ़ गया है. बारिश से जहां किसान खुश हैं वहीं कुछ किसान चिंतित भी हैं. ऊंचाई वाले खेतों में बारिश से जहां फसल को लाभ पंहुचा है वहीं निचले क्षेत्र के खेतों में जलभराव से फसल चौपट होने लगे हैं.



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US