19 Dec, 2019
स्मार्ट क्लास की शुरुआत अब परियोजना बालिका उच्च विद्यालय कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय
admin Admin

बरवाडीह : प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया मुहिम के फायदा अब सरकारी स्कूलों मे पढ़ने छात्र-छात्राएं  भी लेने लगे हैं, जहां निजी विद्यालयों की तरह अब सरकारी विद्यालयों में भी स्मार्ट क्लास की शुरुआत कर दी गई है. जिसका लाभ बरवाडीह परियोजना बालिका उच्च विद्यालय कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्रा वर्तमान समय में ले रही हैं. स्मार्ट क्लास के लिए कंप्यूटर लैब, वाई-फाई, प्रोजेक्टर समेत अन्य संसाधन भी सरकार उपलब्ध  कराया गया है, जिसके जरिए स्मार्ट क्लास में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं बिना किताबों के ही पढ़ सकेंगे वही कंप्यूटर और स्मार्ट क्लास  के माध्यम से  पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को विषयवार  किताबों की विशेषता स्मार्ट क्लास से दी जा रही है. स्मार्ट क्लास की शिक्षिका सोनम पाठक ने बताया कि स्मार्ट क्लास के जरिए वर्तमान समय में सभी छात्र छात्राओं  की कंप्यूटर का ज्ञान और इंटरनेट स्मार्ट क्लास बहुत बड़ी जरूरत है. जिसके हिसाब से बरवाडीह परियोजना विद्यालय में संचालित स्मार्ट क्लास का जहां की छात्राएं बखूबी लाभ ले रही हैं और बेहतर तरीके से कुछ जानने और सीखने का प्रयास कर रही हैं. वही विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापक नुसरत अंजुम ने बताया कि हमारे विद्यालय में नवंबर माह में स्मार्ट क्लास की शुरुआत की गई जहां स्मार्ट क्लास के जरिए कंप्यूटर शिक्षा के साथ-साथ छात्राओं को उनके सिलेबस की शिक्षा भी दी जाती है साथ ही साथ कई अन्य जरूरत की जानकारियां भी स्मार्ट क्लास के जरिए हमारे स्कूल की छात्राएं सीखने का कार्य कर रही है जिसका फायदा उन्हें वर्तमान समय के साथ साथ आने वाले भविष्य में भी मिलेगा.



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US