ads
30 Jan, 2025
अप्रैल से बरवाडीह के केंद्रीय विद्यालय में शुरू होगी पढ़ाई मार्च से शुरू होगा कक्षा एक से पांच में नामांकन
admin Admin

बरवाडीह :- अप्रैल माह से बरवाडीह के एटीपी स्कुल भवन मे केंद्रीय विद्यालय की पढ़ाई शुरू हो जाएगी। केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी के बाद केंद्रीय विद्यालय संगठन और धनबाद डीआरएम के निर्देश पर रेलवे और केंद्रीय विद्यालय के नोडल पदाधिकारी ने आस्थाई संचालन को लेकर भवन का निरीक्षण किया। रेल अंतर्गत एटीपी स्कूल के भवन के भवन का केंद्रीय विद्यालय के नोडल पदाधिकारी लातेहार केवी प्रिंसिपल शैलेंद्र सिंह और सहायक मंडल यांत्रिक अभियंता विकास शुक्ला ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रेलवे के आईओडब्लू के साथ-साथ विद्युत विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। एटीपी स्कूल के कमरों में अस्थाई रूप से रह रहे रेल चालकों को 3 फरवरी तक अपने कमरे को खाली करने का निर्देश दिया गया। वही नोडल पदाधिकारी ने  संबंधित विभाग के अधिकारियों को दो सप्ताह के अंदर सभी कार्यों को पूर्ण कराकर सौंपने का भी निर्देश दिया।केवी और रेलवे के अधिकारियों की टीम ने अस्थाई विद्यालय संचालन के स्थल के साथ-साथ  विद्यालय के भवन निर्माण को लेकर चयनित स्थल का भी निरीक्षण किया। केंद्रीय विद्यालय के मॉडल पदाधिकारी शैलेंद्र सिंह ने बताया अस्थाई भवन के हैंओवर होते ही  मार्च माह से नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। जिसके तहत क्लास 1 से 5 तक नामकन होगा। जिसके बाद अप्रैल माह से पढ़ाई भी नियमित शुरू कर दी जाएंगी।रेलवे के सहायक मंडल यांत्रिक अभियंता विकास शुक्ला ने कहा कि सभी के प्रयास से केंद्रीय विद्यालय का शुरू होना बड़ी सफलता है।जिसका पूरा फायदा रेल कर्मचारियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी होगा और शिक्षा के क्षेत्र में बरवाडीह आगे बढ़ेगा। इस दौरान मौके पर वरिय अनुभाग अभियंता विधुत आसिफ इकबाल,आईओडब्लू अनिल कुमार अपना अधिकार अपना सम्मान मंच के शशि शेखर, शेख फिरोज, विद्या भूषण समेत कई लोग मौजूद थे।
 



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US