ads
16 Jul, 2019
पांकी विधायक देवेंद्र कुमार सिंह ने सड़क निर्माण का किया शिलान्यास
admin Admin

पांकी : पांकी प्रखंड के करार देवी मंडप से दुरिआतू परसांवा होते हुए नवडीहा मध्य विद्यालय तक कालीकरण पथ का शिलान्यास  पांकी विधायक देवेंद्र कुमार सिंह ने पूजा आर्चना कर नारियल फोड़कर किया. मौके पर उन्होंने कहा कि गांव के लोगों को बरसात के दिनों में काफी परेशानी होती थी. वहीं कच्ची सड़क पर कीचड़ होने की वजह से उन्हें ज्यादा दूरी तय कर प्रखंड मुख्यालय जाना पड़ता था. इस रोड के बन जाने से आसपास के ग्रामीणों को काफी सहूलियत होगी. पांकी विधायक ने कहा कि गांव को विकसित करना ही उनकी प्राथमिकता है ताकि गांव के लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो तथा विकास की किरण गांव-गांव में पहुंच सकें.



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US