ads
19 Apr, 2025
प्रेम-प्रसंग बना मौत की वजह, आरोपी ने नाना संग रची साजिश
admin Admin

पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के रुद गांव में 17 अप्रैल की रात एक युवक की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मृतक की पहचान कृष्णा भुइयां उर्फ कईला के रूप में हुई है। हत्या के पीछे प्रेम-प्रसंग को वजह बताया जा रहा है।

आपत्तिजनक संबंध बना विवाद की जड़

पुलिस के अनुसार, हत्या का मुख्य आरोपी दिलीप भुइयां (19) है, जो बारा गांव का निवासी है। दिलीप ने अपने नाना नंदेव भुइयां (65) के साथ मिलकर कृष्णा की हत्या की। दिलीप को अपनी ममेरी बहन और कृष्णा के बीच चल रहे संबंध पर आपत्ति थी। वह पहले ही कृष्णा को इन संबंधों से दूर रहने की चेतावनी दे चुका था, लेकिन कृष्णा ने इसे नजरअंदाज किया।

नशे में किया खून

घटना की रात दिलीप, कृष्णा और उनके दो दोस्त साथ बैठकर जुआ खेल रहे थे। कृष्णा ने 3,300 रुपये जीतने के बाद शराब के नशे में दिलीप को ताने मारने शुरू कर दिए और फिर उसी के घर में रखी खटिया पर जाकर सो गया। गुस्से में तमतमाए दिलीप ने घर में रखी कुल्हाड़ी से कृष्णा के सिर पर तीन बार वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

शव को घर के बाहर फेंका

हत्या के बाद दिलीप ने अपने नाना के साथ मिलकर शव को कृष्णा के घर के बाहर फेंक दिया ताकि यह आत्महत्या या किसी अन्य कारण से मौत लगे। लेकिन मृतक के बड़े भाई नरेश भुइयां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद जांच शुरू हुई।

खून से सनी कुल्हाड़ी बरामद

पुलिस ने जांच में तेजी दिखाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से खून से सनी कुल्हाड़ी भी बरामद की गई है, जिसे हत्या में इस्तेमाल किया गया था।

डीएसपी अवध कुमार यादव ने बताया कि आरोपियों ने अपराध कबूल कर लिया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US