ads
25 Jan, 2024
जननायक कर्पूरी ठाकुर की 100 जयंती मनाई गई
admin Admin

मेदीनीनगर:– पिछड़ा वर्ग ओबीसी एकता एवं अधिकार मंच पलामू प्रमंडल द्वारा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पिछड़ा वर्ग के जननायक स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर के जन्म तिथि के अवसर पर नावा प्रखंड के रबदा गांव में माल्यार्पण किया गया। मौके पर मंच के संयोजक ब्रह्मदेव प्रसाद ने कहा कि आज कर्पूरी ठाकुर की 100वी जयंती है। सामाजिक न्याय के लिए कर्पूरी ठाकुर ने जो प्रयास किया उससे करोड़ों लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव आया। जननायक कर्पूरी ठाकुर जी का पूरा जीवन सादगी और सामाजिक न्याय के लिए समर्पित रहा। पिछड़े वर्ग से ताल्लुक रखने वाले एक व्यक्ति के रूप में मुझे जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के जीवन से बहुत कुछ सीखने को मिला है मेरे जैसे अनेक लोगों के जीवन में कर्पूरी ठाकुर का प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष योगदान रहा है। इसके लिए मैं उनका सदैव आभारी रहूंगा। संयोजक मंडल युगल पाल द्वारा कहा गया कि वे समाज के सबसे पिछड़े वर्ग से थे लेकिन काम उन्होंने सभी वर्गों के लिए किया उनमें किसी के प्रति रति भर भी कड़वाहट नहीं थी और यही तो उन्हें महानता की श्रेणी में ले आता है। इस मौके पर प्रमोद यादव, पंकज कुमार, दीनानाथ चंद्रवंशी, अशोक कुमार यादव, आजाद कुमार, विकास कुमार, अजय चंद्रवंशी, अमित कुमार, अमरेंद्र पाल, लालदेव बैठा, अनुज पाल, अमरेश प्रजापति, बलदेव भुंईया, जीतू प्रजापति, सुनील कुमार पाल, गिरवर बैठा, विजय चंद्रवंशी, रामजय कुमार, नंदू चंद्रवंशी, शिव प्रजापति, विकास यादव, सुरेश प्रजापति, राम गोविंद यादव, अवधेश कुमार मेहता, रामचंद्र प्रजापति, व अन्य लोग उपस्थित थे।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US