ads
26 Jun, 2019
उत्पाद विभाग ने अवैध देशी शराब पर की छापेमारी
admin Admin

मेदिनीनगर : लाख कोशिश के बाद पलामू में अवैध देशी शराब का धंधा थमने का नाम नही ले रहा. लगातार हो रही कारवाई के बावजूद भी लोग दारू बनाने से बाज नही आ रहे. उत्पाद विभाग द्वारा स्टेशन रोड, बेलवाटिका चौक और भूषही में नदी किनारे एक साथ बड़ी कारवाई की गयी. रेड में करीब डेढ़ क्विंटल जावा महुआ और 35 लीटर शराब बरामद किया गया. प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई की जा रही है.



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US