ads
28 Jan, 2020
बच गयी सैकडो लोगों की जान , रेलवे ट्रैक पर गिरा हाईटेंशन तार
admin Admin

गढ़वा : गढ़वा रोड और सिगसीगी  स्टेशन के बीच एक बड़ा हादसा टला. मुगलसराय डिवीज़न के  गढ़वा रोड और सिगसीगी के बीच रेलवे ट्रैक पर हाईटेंशन तार गिरने से करीब 5 घंटे रेलवे परिचालन बाधित रहा. भेलवा नदी के पास रेलवे ट्रैक पर हाईटेंशन तार गिरा हुआ स्थानीय लोगों ने देखा. टुटे हुये तार को  ट्रैक के संपर्क में आने से उससे आग के लपटें भी निकल रही थी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना ग्रासिम इंडस्ट्रिज के मुख्य सुरक्षा पदाधिकारी जेजे सिंह को दी. जहां से सूचना गढ़वा रोड रेलवे के पदाधिकारियों को दी गई. शाम के 5 :20 से करीब साढ़े 10 बजे तक अप लाईन बाधित रहा. आवागमन को सामान्य कराने को ले रेलवे प्रशासन स्थल पर जूटी रही.



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US