ads
08 May, 2025
छात्रों ने किया सदर थाना मेदिनीनगर का शैक्षणिक भ्रमण
admin Admin

मेदिनीनगर:- सदर प्रखंड स्थित राजेन्द्र मिश्रा मेमोरियल नीलांबर-पीतांबर पब्लिक स्कूल के छात्रों ने एक शैक्षणिक भ्रमण के तहत सदर थाना मेदिनीनगर का दौरा किया। इस अवसर पर थाना प्रभारी संतोष कुमार गुप्ता ने छात्रों और शिक्षकों का आत्मीय स्वागत किया तथा उन्हें थाना परिसर का भ्रमण कराया।

भ्रमण के दौरान थाना प्रभारी ने छात्रों को थाना में होने वाले विभिन्न विभागीय कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार पुलिस अपराध नियंत्रण, जांच-पड़ताल, और नागरिकों की सुरक्षा हेतु कार्य करती है। छात्रों के मन में पुलिस विभाग को लेकर कई प्रश्न और जिज्ञासाएं थीं, जिनका उत्तर थाना प्रभारी ने धैर्यपूर्वक और विस्तार से दिया।

छात्रों ने दहेज प्रथा, घरेलू हिंसा, सड़क दुर्घटनाओं में पुलिस की भूमिका, हथियारों का उपयोग, तथा थाने में प्रयुक्त तकनीकी उपकरणों जैसे कंप्यूटर आदि के बारे में सवाल पूछे। थाना प्रभारी ने इन सभी विषयों पर छात्रों को समुचित जानकारी देकर उनकी जिज्ञासा शांत की।

इसके साथ ही छात्रों को पुलिस की आपातकालीन सेवा डायल 112 के बारे में जानकारी दी गई। थाना प्रभारी ने छात्रों से अपील की कि किसी भी आपात स्थिति में वे बेझिझक 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस की सहायता लें।

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक अभिषेक मिश्रा, शिक्षिकाएं आकांक्षा मिश्र और प्रीति मिश्रा तथा थाना के कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे। यह शैक्षणिक भ्रमण छात्रों के लिए एक नई जानकारी और अनुभव से भरपूर रहा, जिससे उन्हें कानून-व्यवस्था और पुलिस के कार्यों की वास्तविक समझ मिली।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US