ads
07 May, 2025
साहित्य समाज चौक के पास गुमटी में लगी आग, हजारों का नुकसान
admin Admin

मेदिनीनगर: शहर के साहित्य समाज चौक के पास सोमवार को एक छोटी सी गुमटी में अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की सतर्कता और तत्परता से आग पर जल्द काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक गुमटी में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था।

घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और बाल्टी व पानी की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गुमटी के पीछे काफी मात्रा में सूखा कचरा फेंका गया था। संभावना जताई जा रही है कि वहीं से आग भड़की और देखते ही देखते पूरी गुमटी को अपनी चपेट में ले लिया।

गुमटी के मालिक जितेंद्र कुमार ने बताया कि वह वर्षों से यह छोटा-सा दुकान चला रहे थे, जिसमें रोजमर्रा की जरूरत की चीजें बेची जाती थीं। उन्होंने बताया कि इस हादसे में करीब 25 से 30 हजार रुपये का सामान पूरी तरह जलकर बर्बाद हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आग पर काबू पाया जा चुका था। हालांकि, दमकल विभाग ने एहतियातन इलाके को जांचा और स्थिति को पूरी तरह सुरक्षित घोषित किया।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US