06 Jul, 2019
झारखण्ड माटी कला बोर्ड 16 को लगाएगी सेमिनार
admin Admin

मेदिनीनगर : माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष श्रीचंद प्रजापति पलामू दौरे के दौरान जिला ओर प्रखण्ड समन्यक के साथ बैठक कर मिट्टी के उपकरण की मांग बढ़ाने पर चर्चा की. मिट्टी के शिल्पकारों को स्वरोजगार से जोड़कर आय बढ़ाने के लिए रांची के तर्ज पर कुल्हड़ चाय का प्रचलन बढ़ाने व अन्य कई दिशा निर्देश दिए. वहीं उन्होंने बताया कि पलामू में प्रशिक्षण केंद्र खोला जाएगा जिसमे निशुल्क मिट्टी के बर्तन बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा. 

वहीं माटी कला बोर्ड के सदस्य अविनाश देव ने बताया कि 16 जुलाई को टाउन हॉल में सेमिनार सह प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा. जिसमे गुजरात और राजस्थान के शिल्पकार मिट्टी कला के बाजार और तकनीक पर प्रकाश डालेंगे. मिट्टी के बर्तनों के प्रचलन में आने से स्वछता की दिशा में और स्वास्थ्य के लिए लाभदायक बताया.



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US