ads
02 Jan, 2020
नये साल पर गरीबो के बीच मुखिया पति ने किया कम्बल वितरण
admin Admin

गढ़वा : गढ़वा जिला के तिलदाग पंचायत के मुखिया पति सह समाज सेवी अरुण दुबे ने अपने पंचायत के विभिन्न गाँवो में जा कर नये वर्ष पर कंबल वितरण कर बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया. मौके पर उन्होने कहाँ की मैं अपने निजी खर्च से साड़ी ख़रीद कर पंचायत वासियों के बीच साड़ी वितरण करूँगा. शायद पंचायत वासियों के प्रति यही लगाव की वजह से अरुण दुबे की पत्नी श्वेता दुबे को 2 बार पंचायत का प्रतिनिधित्व सौपा गया है. तिलदाग पंचायत के ग्रामीनों ने भी मुखिया और उनके प्रतिनिधि के द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की.



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US