ads
20 Dec, 2020
मिडिल स्कूल के सामने लगा गंदगी का अंबार, स्वच्छ भारत का विद्यालय के सामने ही बेकार.
admin Ravi Gupta Journalist

बरवाडीह:- बरवाडीह प्रखंड के अंतर्गत बरवाडीह बाजार में स्थित मिडिल स्कूल के सामने गंदगी का अंबार लगा हुआ है जो स्वच्छ भारत मिशन को मुंह चिढ़ाते हुआ नजर आ रहा है।बताते चलें कि केंद्र सरकार की बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम स्वच्छ भारत मिशन पूरे देश में चलाया जा रहा है जिसके तहत देश के कोने कोने गांव गांव और ग्राम ग्राम को स्वच्छ बनाने की मुहिम लगातार विभिन्न माध्यमों से की जा रही है लेकिन वही बरवाडीह बाजार अंतर्गत आने वाले मिडिल स्कूल के सामने गंदगी का अंबार लगा हुआ है जो एक सोचनीय विषय है विद्यालय तथा विद्यालय के आसपास गंदगी का अंबार विद्यालय प्रबंधन तथा प्रखंड कार्यालय के साथ-साथ पंचायत प्रतिनिधियों की लापरवाही का जीता जागता उदाहरण है बताते चलें कि विद्यालय में सभी को स्वच्छ एवं साफ सफाई पर शिक्षा के साथ-साथ इसे अपने जीवन में आत्मसात करने की बात कही जाती है लेकिन विद्यालय प्रांगण तथा उसके आसपास गंदगी का अंबार सभी प्रबंधन पर एक सवालिया निशान खड़ा करता है।क्या प्रखंड प्रशासन या पंचायत प्रतिनिधियों को विद्यालय के समक्ष गंदगी के ढेर नजर नहीं आ रही जिसके कारण विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों जो फिलहाल कोविड 19 के कारण विद्यालय बन्द है तथा आसपास रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डाल सकता है जिसके कारण विभिन्न प्रकार की बीमारियां लोगों के अंदर प्रवेश कर सकती है यह सभी बातों पर गौर करना जरूरी है वहीं विद्यालय परिसर के आसपास के निवासियों ने कहा कि यह स्थिति आज की नहीं है बल्कि कई वर्षों से यही स्थिति बनी हुई है जिसे लेकर पंचायत प्रतिनिधियों तथा अन्य माध्यमों से इससे साफ कराने की अपील की गई लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई सकारात्मक पहल किसी भी जनप्रतिनिधि या प्रखंड कार्यालय के द्वारा नहीं किया गया है जो एक दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण बात है।



  • VIA
  • Ravi Gupta Journalist




ads

FOLLOW US