16 Jul, 2019
फाइनेंस कर्मी से लाखों लूटने वाले अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा
admin Admin

मोहम्मदगंज : मोहम्मदगंज थानाक्षेत्र के रमजीता गांव में बीते दिनों माइक्रोफाइनेंस कर्मी से हुए लूट का पर्दाफाश करते हुए पलामू पुलिस ने घटना में शामिल 4 अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. पलामू पुलिस कप्तान अजय लिंडा ने प्रेस वार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी. गिरफ्तार चारो अपराधी 20 से 25 साल के बीच के हैं. फाइनेंस कर्मी को रोज आते जाते देख उनके मन मे पहले से ही उसे लूटने की योजना थी. लेकिन उस योजना को हवा दे दिया अपराधियों का ही एक साथी अंकित उर्फ झारखंडी ने, अंकित कुछ पैसे लोन ले चुका था और चुका रहा था. इसी बीच पैसे कलेक्ट कर जाने के दौरान सुनील सिंह को उनलोगों ने लूट का शिकार बना डाला, और 1,04, 481 रुपए लूट कर फरार हो गये.

घटना 12 जुलाई की है, महज 3 दिनों में हुसैनाबाद SDPO रंग लाई और गुप्त सूचना के आधार पर  भीम बराज के पास से 3 युवकों को पकड़ने की कोशिश की गई. हालांकि 1 युवक हिमांशु उर्फ किशमिश भागने में कामयाब रहा लेकिन काजू और सुभम को पुलिस ने धर दबोचा. उनके पास से देशी लोडेड पिस्टल और 315 का जिंदा कारतूस बरामद हुआ. दोनों अपराधियों की निशानदेही पर लूट में शामिल दो अन्य अपराधी रंजन पाठक उर्फ बाबा और अंकित उर्फ झारखण्डी को गिरफ्तार कर लिया गया और लूट के कुछ पैसों के अलावे घटना में प्रयुक्त 2 बाइक बरामद कर लिया गया.



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US