27 Dec, 2019
किड्स क्राउन स्कूल में मना वार्षिकोत्सव, नौनिहालों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
admin Admin

लेस्लीगंज : वार्षिकोत्सव के बहाने नौनिहालों को निखारने के लिए प्रतिभागियों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन काबिलेतारीफ है. ये एहसास रहा लेस्लीगंज स्थित किड्स क्रॉउन स्कूल में, जहाँ वार्षिकोत्सव का शुभारंभ वंदे मातरम गायन के साथ देशभक्ति की मिसाल पेश की गई. वहीं खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजनों से शारिरिक, मानसिक एवं बौद्धिक क्षमता के विकास को बल भी मिला. इतना ही नहीं कर्णधार छात्रों में आगे बढ़ने की ललक भी जगाई गई. मौके पर आयोजन के मुख्य अतिथि भाजपा के विशेष आमंत्रित सदस्य अजय तिवारी, उदय शुक्ला, विजयानंद पाठक, समेत उपस्थित आगंतुकों ने सफल प्रतिभागियों को जहां मेडल एवं सील्ड के साथ पुरस्कृत किया वहीं उज्जवल भविष्य के लिए बेहतर प्रदर्शन के लिए हौसला भी आफजाई किया. इस दौरान विद्यालय प्राचार्य रजनीकांत पाठक ने जहाँ किड्स क्रॉउन स्कूल में जनवरी में निःशुल्क नामांकन की व्यवस्था मुहैया कराने का भरोसा दिया, वहीं संचालिका पल्लवी ने समां बाधे रखा जिसने वार्षिकोत्सव में चार चांद लगाए.

 



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US