15 Mar, 2020
बारिश में गिरा छत, एक व्यक्ति की हुई मौत
admin Admin

पाटन : 3 दिनों तक बेमौसम मूसलाधार बारिश से जहां लोगों  जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा वहीं जिले में कई घटनाएं भी घटी, वज्रपात में कई पशुओं की जान चली गयी वहीं पाटन थानाक्षेत्र के नौडीहा गाँव मे बारिश की वजह से जर्जर हो चुके भवन का दीवार गिर जाने से गोविंद प्रसाद सिंह की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह बाहर से टहलने के बाद गोविंद प्रसाद सिंह जैसे ही घर पँहुचे बारिश फिर से शुरू हो गयी. ठंडी हवाओं की वजह से कम्बल ओढ़ कर घर मे सोये थोड़ी ही देर में कमजोर हो चुका दीवार उनके ऊपर गिरा, जबतक हो हल्ला हुआ. लोग उन्हें बाहर निकाले तब तक सांस टूट चुकी थी, मौके पर पाटन थाना की पुलिस पँहुची, शव का अंत्यपरीक्षण सदर अस्पताल में कराया गया, बारिश से हुए इस हादसे के बाद गांव का माहौल गमगीन है.



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US