ads
12 Oct, 2020
महिलाओं की प्रसव पूर्ण जांच केआकड़ो की किया गया समीक्षा
admin Praphul Giri

अमरेश विश्वकर्मा✍️ बंशीधर नगर:- अनुमंडलीय अस्पताल के सभागार में उच्च अदधिकारियो के निर्देश पर अनुमंडलीय अस्पताल की उपाधीक्षक डॉ सुचित्रा कुमारी की अध्यक्षता में सभी ए एन एम व सहिया साथी के साथ जिला प्रबंधक ने प्रसव पूर्व जांच के आकड़ो की समीक्षा किया। बैठक में जिला प्रबंधक प्रवीण कुमार सिंह ने उपस्थित सभी एएनएम एवं सहिया साथी को प्रसव पूर्व जांच की आंकड़ों में सुधार लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा पूरे झारखंड में प्रसव पूर्व जांच के आंकड़ों में गढ़वा जिला पूर्णता सफल नहीं है । गढ़वा जिले के अंदर नगर उंटारी का आंकड़ा भी बेहद खराब रहा है। बैठक में जिला प्रबंधक ने 15 अक्टूबर तक प्रसव पूर्व जांच पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि हर हाल में 15 अक्टूबर तक लक्ष्य को पूरा कर लेना है । बैठक में ए एन एम सहिया साथी को प्रसव पूर्व जांच, 12 सप्ताह के बाद की जांच, हीमोग्लोबिन की जांच, संस्थागत प्रसव, नियमित टीकाकरण, स्तनपान सहित अपने लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया। बैठक में लेखपाल करुणा कुमारी,ए एन एम सोना कुमारी,कल्पना कुमारी,राधिका कुमारी सहित सभी ए एन एम व सहिया साथी उपस्थित थी।



  • VIA
  • Praphul Giri




ads

FOLLOW US