ads
23 Apr, 2025
मेदिनीनगर के होटल RDS ने पेश की मानवता की मिसाल, पहलगाम हमले के पीड़ितों को दी श्रद्धांजलि
admin Admin

जम्मू-कश्मीर के खूबसूरत और शांत पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। पर्यटकों के एक समूह पर हुए इस कायरतापूर्ण हमले में कई निर्दोष लोग घायल हुए, वहीं कई  लोगों ने अपनी जान भी गंवाई। इस अमानवीय कृत्य से न केवल पीड़ित परिवारों का दिल टूटा है, बल्कि पूरे देश में आक्रोश और शोक की लहर दौड़ गई है।

हमले के बाद देशभर में जहां लोगों ने सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से अपना गुस्सा जाहिर किया, वहीं पलामू  के मेदिनीनगर स्थित होटल RDS के कर्मचारियों ने एक अनुकरणीय उदाहरण पेश किया। होटल के समस्त स्टाफ ने दो मिनट का मौन रखकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

होटल के GM  सुजॉय रॉय ने कहा, "यह हमला हम सभी पर है। हम अपने तरीके से उन निर्दोषों को श्रद्धांजलि देना चाहते थे जो अपने परिवार संग कुछ पल शांति से बिताने गए थे, लेकिन उन्हें आतंक की भेंट चढ़ना पड़ा।"
मौके पर होटल RDS के रिशु वर्मा, अमरजीत गुप्ता , विकाश, रिया, शयन्तानी, ललिता समेत कई कर्मी मौजूद थे 



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US