ads
22 Apr, 2025
पलामू के कराटे खिलाड़ियों ने साउथ एशियन कराटे चैम्पियनशिप में लहराया परचम, दो गोल्ड समेत 14 पदक जीते
admin Admin

झारखंड के गिरिडीह टाउन हॉल में 18 से 20 अप्रैल तक आयोजित प्रथम साउथ एशियन कराटे चैम्पियनशिप 2024 में पलामू जिले के कराटे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन किया। कुल सात कराटेकारों ने इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और कुल 14 पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इनमें दो स्वर्ण, सात रजत और पांच कांस्य पदक शामिल हैं।

प्रतियोगिता में भारत के साथ-साथ नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, वर्मा, थाईलैंड, श्रीलंका, मलेशिया और इंडोनेशिया जैसे देशों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। यह आयोजन वर्ल्ड फुनाकोशी शोतो-कॉन कराटे ऑर्गनाइजेशन इंडिया के तत्वावधान में संपन्न हुआ।

पदक विजेता 

  • रौनक कुमार (संत मरियम विद्यालय) – फाइट में गोल्ड मेडल, काता में सिल्वर मेडल

  • अनिकेत कुमार – फाइट में सिल्वर मेडल, काता में ब्रॉन्ज मेडल

  • युवराज कोरवा – फाइट में सिल्वर मेडल, काता में ब्रॉन्ज मेडल

  • आकांक्षा कुमारी (पलामू मिक्स्ड मार्शल-आर्ट्स टाइगर्स एकेडमी) – फाइट में सिल्वर मेडल, काता में ब्रॉन्ज मेडल

  • मीरा मखारिया – फाइट में सिल्वर मेडल, काता में ब्रॉन्ज मेडल

  • लाडली कुमारी – फाइट में सिल्वर मेडल, काता में ब्रॉन्ज मेडल

  • डोली कुमारी – फाइट में गोल्ड मेडल, काता में ब्रॉन्ज मेडल

इस शानदार उपलब्धि के पीछे मुख्य कराटे प्रशिक्षक शिहान संतोष कुमार का मार्गदर्शन और कड़ा परिश्रम रहा, जिन्होंने पूरी टीम को प्रशिक्षित किया और प्रतियोगिता में उनका नेतृत्व किया। वहीं, दीपक कुमार और गोल्डी कुमारी को टीम मैनेजर की भूमिका में नियुक्त किया गया था।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US