06 Mar, 2020
स्वास्थ्य केंद्र कोरोना वायरस से निपटने के लिये तैयार, किया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन
admin Admin

लातेहार/बरवाडीह :  कोरोना वायरस पूरी दुनिया को अपने जद में  ले रखा है,भारत मे भी कई प्रदेशों में लोग संभवतः ग्रसित पाए गए हैं।इसी को देखते हुए जिला प्रशासन के दिशानिर्देश पर शुक्रवार को बरवाडीह समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन प्रभारी चिकित्सक डॉ संजय कुमार सुबोध के नेतृत्व में तमाम स्वास्थ्यकर्मियों एवं सहिया लोगों को दिया गया,ताकि बरवाडीह स्वास्थ्य केंद्र किसी भी विषम परिस्थिति से निपटने के लिए पहले से तैयार एवं सजग रहे।

इस प्रशिक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सक डॉ संजय कुमार सुबोध ने कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना वायरस जान लेवा हैं, लेकिन किसी भी प्रकार के अफवाहों से हमे बच के रखना तथा इसकी सही जानकारी सर्वसाधारण पहुँचाना हमारा परम कर्तव्य बनता है।

आगे उन्होंने कहा कुछ एहतिहात है जिनका उपयोग कर के कोरोना वायरस से बचा जा सकता हैं,क्योंकि कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के स्पर्श,संक्रमित मांस खाने तथा अन्य विभिन्न कारणों से इस वायरस का विस्तार एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में हो सकता है।इसका ईलाज अभी संभवतः ईजाद नही हो आया है जिस कारण जानकारी एवं व्यक्तिगत सुरक्षा ही अभी इसका कारगर ईलाज माना जा सकता है।भीड़-भाड़ में जाने से बचे, किसी से हाथ मिलाने से परहेज करें, सूर्य के प्रकाश आपके शरीर पर ज्यादा से ज्यादा पड़े इसका ध्यान रखे एवं किसी भी प्रकार के मांसाहार भोजन में लेने से फिलहाल परहेज करें।

बरवाडीह स्वास्थ्य केंद्र की टीम कोरोना से दो-दो करने के लिये पूरी तरह तैयार है,ताकि किसी भी परिस्थिति में प्रखंडवासियों के स्वास्थ्य को लेकर हम कोई रिस्क नही लेना चाहते,क्योंकि स्वास्थ्य जीवन ही सकरात्मक सोच को बढ़ाता है।

इस एक दिवसीय प्रशिक्षण में बरवाडीह प्रभारी चिकित्सक संजय कुमार सुबोध,सीएचओ मीणा प्रजापति, एमओ कविता कुमारी,एचई विनोद कुमार, एमटीएस युवराज सिंह,जीएनएम भावना, एमपीडब्लू गुलाम सरवर, आलोक रंजन,अनिल कुमार,रविकांत रवि समेत सभी पंचायतों की सहिया एवं एएनएम मौजूद थे।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US