23 Mar, 2020
कोरोना को लेकर CM हेमंत सोरेन की अपील , लॉक डाउन में दी गयी ढील पर सख्त हुई पलामू पुलिस , शहर हुआ सील
admin Admin

मेदिनीनगर : झारखंड में कोरोना से जंग तेज हो गई है। आम आदमी से लेकर सरकार तक सतर्क-सचेत है। पीएम मोदी की अपील पर जनता कर्फ्यू की अभूतपूर्व सफलता को देखते हुए सीएम हेमंत सोरेन की सरकार ने पूरे झारखंड को लाॅक डाउन कर दिया है। अगले 31 मार्च तक अब बिना सरकार के आदेश के जरूरी सेवाओं को छोड़कर आप कुछ भी अपनी मर्जी से नहीं कर सकेंगे। लॉक डाउन के दौरान अहले सुबह से प्रशाशन की दी हुई ढील के बाद कई लोग सड़क पर दिखने लगे, बिना कोई ठोस वजह के लोगों की बढ़ती तादाद को देखते हुए पलामू प्रशाशन सख्त हुई, मेदिनीनगर शहर को शील किया गया , इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर कोई भी बाहरी वाहन के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी । छमुहाँन  चौक पर डीटीओ और थाना प्रभारी के नेतृत्व में कई वाहनों को जब्त किया गया,  साथ ही बिना कारण गजर से नही निकलने की अपील की गई । 



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US