ads
28 Jun, 2019
बीजेपी प्रदेश उपाध्‍यक्ष आदित्‍य साहू का गढ़वा दौरा, 30 लाख सदस्‍य बनाने का लक्ष्‍य
admin Admin

गढ़वा : बीजेपी प्रदेश उपाध्‍यक्ष आदित्‍य साहू गढ़वा दौरे पर हैं. सदस्‍यता अभियान को लेकर नेताओं से विचार विमर्श करने गढ़वा पहुंचे हैं. इस दौरान उन्‍होंने मीडिया से बातचीत की और कहा कि इस बार 30 लाख सदस्‍य बनाने का लक्ष्‍य रखा गया है. वहीं सरायकेला मॉब लिंचिंग की घटना पर पूछे गये सवाल के बार में कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है साथ दोषियों पर कार्रवाई भी की जा रही है.



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US