पलामू : लॉकडाउन के दौरान आर्थिक संकट से गुजर रहे क्रशर प्लांट (Crusher Plant) पर शुक्रवार रात एमसीसी के नक्सलियों (Naxal) ने हमला बोल दिया. जानकारी के अनुसार रात लगभग 11:30 बजे दो दर्जन की संख्या में अत्याधुनिक हथियारों से लैस दो बोलेरो पर सवार होकर नक्सली पहुंचे. पिपरा थानाक्षेत्र के चपरवार में एनएच-98 के बगल में सुलतानी घाटी के समीप सिदार्थ कंट्रक्शन क्रशर प्लांट पर धावा बोल कर वहां खड़े 12 से 13 हाईवा, ट्रक, लोडर व उपकरण को आग के हवाले कर दिया. क्रशर प्लांट के मशीन बम विस्फोट (Bomb Blast) कर क्षतिग्रस्त कर दिया.
प्लांट कर्मियों को बंधक बनाकर घटना को अंजाम
क्रशर प्लांट के कर्मियों ने बताया कि देर रात दो बोलेरो पर सवार होकर नक्सली आए और उनलोगों को कब्जे में लेकर एक-एक कर वाहनों में आग लगा दी. उसके बाद क्रशर मशीन को बम से उड़ा दिया. सभी नक्सलियों के पास अत्याधुनिक हथियार थे. घटना को अंजाम देते वक्त क्रशर प्लांट के बाहर भी काफी संख्या में नक्सली मौजूद थे, जो एनएच-98 पर कड़ी निगरानी रखे हुए थे.
घटना के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू
ये क्रशर प्लांट नौडीहा बाजार निवासी रामाशीष सिंह की बताई गई है. घटना की सूचना मिलते ही देर रात में छतरपुर डीएसपी शंभू कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. डीएसपी ने कहा कि ऐसी आशंका है कि नक्सलियों ने आईडी ब्लास्ट किया है. इसकी जांच चल रही है. कर्मियों के साथ मारपीट भी की गई है. नक्सलियों ने पोस्टर भी लगाये हैं. जिसमें घटना की जिम्मेवारी ली गई है. नक्सलियों ने लेवी के लिए वारदात को अंजाम दिया है.
घटना के बाद नक्सलियों की धर-पकड़ के लिए नाकेबंदी कर छापेमारी की जा रही है. इस घटना के बाद इलाके में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू की गई है. हालांकि घटना को अंजाम देकर नक्सली वाहन से भागने में सफल रहे.
- VIA
- Admin

-
09 May, 2025 33
-
09 May, 2025 170
-
09 May, 2025 58
-
09 May, 2025 47
-
08 May, 2025 18
-
07 May, 2025 69
-
24 Jun, 2019 5622
-
26 Jun, 2019 5447
-
25 Nov, 2019 5317
-
22 Jun, 2019 5074
-
25 Jun, 2019 4708
-
23 Jun, 2019 4350
FEATURED VIDEO

LATEHAR

PALAMU

GARHWA

PALAMU

JHARKHAND

PALAMU

PALAMU

GARHWA

PALAMU
