ads
10 Aug, 2019
युवा जागृति केंद्र की छात्र इकाई ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में शुरू करेगी मुहिम
admin Admin

पलामू : कई सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर भूमिका निभाने वाली संस्था युवा जागृति केंद्र की छात्र इकाई पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक नई मुहिम शुरू कर रही है.13 अगस्त को जीएलए कॉलेज से प्रारम्भ होने वाले इस मुहिम के तहत नीलाम्बर पितांम्बर विश्विद्यालय के सभी महाविद्यालयों में वृक्षारोपण किया जायेगा. अभियान प्रभारी श्रवण सिंह ने बताया कि इस दौरान सदस्यता अभियान भी चलाया जायेगा और छात्रों को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य करने समेत पेड़ लगाने के लिए जागरूक किया जायेगा.



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US