07 Jan, 2020
अभद्र व्यवहार करना महंगा पड़ा SI साहब को, हुआ तबादला
admin Admin

गढ़वा :  गढ़वा थाने के एक एसआई को बालू लदे ट्रैक्टर पकड़ने के दौरान अभद्र व्यवहार करना महंगा पड़ा. शिकायत के बाद एसआई का भंडरिया ट्रान्सफर कर दिया गया. जिला मुख्यालय से सटे फरठिया मोड़ के पास एसआई राजीव रंजन ओझा ने बालू लदा ट्रेक्टर पकड़ा. वहां मौजूद मुखिया के भाई नूर आलम  ने मुखिया से बात करने की बात कही जिसके बाद एसआई साहब तमतमा गए अभद्र व्यवहार करने लगे. इसकी जानकारी जैसे ही मुखिया संघ के लोगों को मिली कई मुखिया गोलबंद होने लगे और कार्रवाई की मांग कर डाली जिसके बाद तत्काल एसआई का ट्रांसफर कर दिया गया.



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US