ads
23 Jan, 2020
इंटरसिटी एक्सप्रेस के उंटारी रोड में ठहराव को लेकर होगा आंदोलन   एक फरवरी को उंटारी रोड पर खैरांचल विकास समिति देगी धरना
admin Admin

उंटारी रोड :  प्रखंड मुख्यालय स्थित उंटारी रोड स्टेशन पर सासाराम-रांची नई  इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव की मुख्य मांग सहित  स्टेशन प्लेटफॉर्म को हाई लेवल व फुट ओवरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर एक फरवरी को एक दिवसीय धरना देने का निर्णय किया गया है. खैराणचल विकास समिति की हुई बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया. समिति के अध्य्क्ष अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि उंटारी रोड पर यात्री सुविधा बढ़ाने के लिए जरूरी हुआ तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा. प्रेसवार्ता में समिति के सदस्य  भी उपस्थित थे.



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US