ads
18 Dec, 2019
पूर्व नक्सली कमांडर की गोली मारकर हत्या
admin Admin

बालूमाथ : बालूमाथ थाना क्षेत्र के अमरवाडीह स्थित तालाब के समीप बुधवार की देर शाम अज्ञात अपराधियों ने पूर्व नक्सली कमांडर जयनाथ गंझू उर्फ युगल जी की गोली मारकर हत्या कर दी। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि युगल जी अपनी बाइक से आरा चमातू गांव से अपने घर आ रहा था। तभी घर से 500 मीटर की दूरी पर स्थित एक तालाब के समीप अज्ञात अपराधियों ने उसके सीने और कनपटी में गोली मार दी। गोली लगने के बाद युगल जमीन पर गिर पड़ा और तत्काल उनकी मृत्यु हो गई। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर घटनास्थल पहुंचे तब तक हमलावर भाग चुके थे। मामले की सूचना पाकर एसडीपीओ रणवीर सिंह व थानेदार सुभाष पासवान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों से जानकारी ली। समाचार लिखे जाने तक शव घटनास्थल पर ही पड़ा हुआ था। मृतक युगल के बारे में बताया जाता है कि वह पूर्व में नक्सली संगठन से जुड़े हुए थे। लेकिन 1993 से मुख्यधारा में आकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे थे। लोगों ने बताया कि वह कोयला ट्रांसपोर्टिंग, लोडिग के अलावा कृषि कार्य से जुड़ा हुआ था। घटना के बाद मृतक के पुत्र धर्मेंद्र गंझू ने कहा कि 15 दिन पूर्व एक सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था। जिसे हमारे पिताजी और ग्रामीण रुकवाने गए थे। इसी बीच चमातू ग्राम निवासी चेतलाल रामदास, सतनारायण साहू, शीतल साहू व त्रिवेणी साव सभी ने धमकी दिया था कि हम लोग उठा लेंगे। मुझे शंका है कि इन्हीं लोगों के द्वारा मेरे पिताजी की हत्या की गई है।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US