25 Dec, 2019
पांकी के दो दुकान में लगी आग, लाखो का हुआ नुकसान
admin Admin

पांकी : पांकी थाना क्षेत्र के तरवाडीह मुख्य चौक के समीप दो दुकानों में सोमवार की रात लगभग 11:00 बजे आग लगने से दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. भुक्तभोगी जोगा सिंह ने बताया कि रात करीब 11:00 बजे फोन के माध्यम से उनके परिजनों को सूचना मिली कि उनके दुकान में आग लग गई है जिसके  बाद वे लोग दुकान की तरफ दौड़े लेकिन भीषण आग के कारण आग पर काबू नही पाया जा सका. दुकान में रखे सारे सामान जलकर खाक हो गए. अगलगी की घटना में करीब चार लाख रुपए की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा  है. दुकान में आग लगने की वजह शार्ट सर्किट मानी जा रही थी लेकिन  भुक्तभोगी की मानें तो आग साजिश के तहत लगाया गया है 7 लोगों पर नामजद प्राथमिकी भी दर्ज करवाई गई है.

वहीं पांकी थाना प्रभारी जेके रमन ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वे घटनास्थल पर पहुंचे थे और ग्रामीणों की मदद से आग बुझा दिया गया था. भुक्तभोगी के द्वारा आवेदन उन्हें मिला है. मामले की जांच के पश्चात कार्यवाई की जाएगी.



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US